Wednesday, October 22, 2014

Happy Diwali..!!!

!! आप सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभमनाएँ !!
May You Celebrate It Well. Surrounded By Family, Friends, 
And Lots Of Love And Remember..
 !! आप सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभमनाएँ !!
 
Happy Diwali

Happy Diwali..!!!

!! आप सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभमनाएँ !!
May You Celebrate It Well. Surrounded By Family, Friends, 
And Lots Of Love And Remember..
 !! आप सभी मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभमनाएँ !!
 
Happy Diwali

Monday, October 20, 2014

इ जमशेदपुर है..!!!

हां जी बाबू।। इ जमशेदपुर है। इहाँ सामान एक दम बराबर ताउला जात है। कम्पूटर काँटा लागल है। अपने देख लिउ।
Vegetable Market

Wednesday, October 15, 2014

~✿ღ Smiling ~✿ღ

Smiling
As long as you live keep smiling because it brightens everybody's day.

Tuesday, October 14, 2014

दुनिया में ऐसे मुर्ख भरे पड़े है..!!

मुझे तो बहुत हंसी आ रही है,
एक मित्र ने मुझे व्हाट्सएप पर एक MSG भेजा जो इस प्रकार है
.
ये SMS जरूर सबको भेजना ...।
एक औरत ने बहूत बीमारी की हालत मे सपना देखा , की साई बाबा उसे पानी पीला रहे है। सुबह जब वह औरत जागी, तो वह ठीक हो चुकी थी। और उसके पास एक तुकडा पडा था, जिसपर लिखा था।"साई बाबा is the Living God in the World " उसने लोगों को बताया। एक आफिसर ने यह SMS लोगों को भेजा, तो उसे Pramotion मिला। एक आदमी ने Delete कर दिया, तो उसने अपना सब कुछ १३ दिनों मे खो दिया।
.......ये SMS आप १३ लोगों को भेजके देखो, आपके ७ SMS आपका भाग्य बदल देगा ।
Please Dont Break the Chain...
...
...
...
अभी भी दुनिया में ऐसे मुर्ख भरे पड़े है।

The Song of the Free

Swami Vivekananda 
The Song of the Free


The wounded snake its hood unfurls,
The flame stirred up doth blaze,
The desert air resounds the calls
Of heart-struck lion's rage.
The cloud puts forth it deluge strength
When lightning cleaves its breast,
When the soul is stirred to its in most depth
Great ones unfold their best.
Let eyes grow dim and heart grow faint,
And friendship fail and love betray,
Let Fate its hundred horrors send,
And clotted darkness block the way.
All nature wear one angry frown,
To crush you out - still know, my soul,
You are Divine. March on and on,
Nor right nor left but to the goal.
Nor angel I, nor man, nor brute,
Nor body, mind, nor he nor she,
The books do stop in wonder mute
To tell my nature; I am He.
Before the sun, the moon, the earth,
Before the stars or comets free,
Before e'en time has had its birth,
I was, I am, and I will be.
The beauteous earth, the glorious sun,
The calm sweet moon, the spangled sky,
Causation's law do make them run;
They live in bonds, in bonds they die.
And mind its mantle dreamy net
Cast o'er them all and holds them fast.
In warp and woof of thought are set,
Earth, hells, and heavens, or worst or best.
Know these are but the outer crust -
All space and time, all effect, cause.
I am beyond all sense, all thoughts,
The witness of the universe.
Not two nor many, 'tis but one,
And thus in me all me's I have;
I cannot hate, I cannot shun
Myself from me, I can but love.
From dreams awake, from bonds be free,
Be not afraid. This mystery,
My shadow, cannot frighten me,
Know once for all that I am He.- written in 1895
- Swami Vivekananda 

चाउमीन अब पूरी तरह भारतीय व्यंजन बन चुका है

ऐसा लगता है कि चाउमीन अब भारतीय व्यंजन बन चुका है। मैं जहां कहीं भी जाती हूं वहां पर चाउमीन  बिकता हुआ देखती हूं।  बड़े-बड़े रेस्तरां हों या  फिर पटरी बाजार चाउमीन सब जगह बिक रहा है। मैंने तो इसे गांव - देहातो के बाजारों में भी खूब धड़ल्ले से बिकते हुये देखा है। 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की वेज चाउमीन कहीं भी मिल जाती है। गरीब से गरीब आदमी भी बाजार में चाउमीन  खाता हुआ दिख जाता है। ऐसे में मुझे तो लगता है कि चाउमीन  अब पूरी तरह से सस्ता, सुलभ व स्वादिस्ट भारतीय व्यंजन बन चुका है!!-हिंदी ब्लॉग 
चाउमीन

पुष्प की अभिलाषा


पुष्प की अभिलाषा - माखनलाल चतुर्वेदी
चाह नहीं मैं सुरबाला के
गहनों में गूँथा जाऊँ
चाह नहीं, प्रेमी-माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊँ
चाह नहीं, सम्राटों के शव
पर हे हरि, डाला जाऊँ
चाह नहीं, देवों के सिर पर
चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ
मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पर जावें वीर अनेक ।। - माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi)

एसएमएस विज्ञापनों ने परेशान कर रखा है

एक समय था जब मोबाइल फोनों पर टेली मार्केटिंग कंपनियों ने लोगों को गाहे-बगाहे अपने प्रोडक्ट बेचने के लिये फोन कर कर के दुखी कर दिया था। तब लोगों ने परेशान होकर परकार और कोर्ट तक अपनी आवाज पहुंचाई जिसक वजह से परेशान न करे (Do not Disturb)
की सुविधा शुरु की गई जिसकी वजह से बिना बात के आने वाले कॉलों से तो लोगों को कुछ हद तक छुटकारा मिल गया है। लेकिन टेली मार्केटिंग और मोबाईल कंपनियों ने अब लोगों को एसएमएस के जरिये विज्ञापन भेजने शुरु कर दिये हैं कि इनसे भी परेशानी होनें लगी है। पूरे दिन इन अनचाहे संदेशों को मिटाते रहना पड़ता है। विज्ञापन भी बस भेज दिये जाते हैं, पाने वाले की स्थिति का कोई ध्यान नही है। सबसे ज्यादा संदेश प्रोपर्टी खरीदने के आते हैं। इस बारे में भी लगता है हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का ही सहारा लेना पड़ेगा। टीआरएआई (TRAI) तो शायद मोबाईल कंपनियों के हित के लिये ही बनाई गई हैं, उपभोक्ताओं की सिर दर्दी को देखना वाला कोई नहीं है।

Tuesday, September 23, 2014

~~~~ ट्रक ड्राइवरों के शेर और वाक्य ~~~~

"तेरह के फूल सत्रह की माला, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।"

"बुरी नजर वाले तेरे बच्चे जियें, बड़े होकर तेरा खून पियें।"

"पहले जय शंकर की बोलो, फिर दरवाजा खोलो"

"हम तो दरिया हैं समंदर में जायेंगे
चमचों का क्या होगा वो कहां जायेंगे"

"मालिक तो महान है, चमचों से परेशान है"

"मालिक का पैसा, ड्राइवर का पसीना,चलती है सड़क पर, बन कर हसीना।"

"13 मेरा 7"

"अपनी सवारी जान से प्यारी"

Thursday, June 12, 2014

Care About You

Just because we are not close anymore...
It does not mean I don't care about you.
...
#RS
 

Tuesday, June 10, 2014

कहानियाँ कुछ यूँ भी अधूरी रह जाती हैं…!..
कभी पन्ने कम पङ जाते हैं, कभी स्याही सूख जाती है…!!

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है
जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी
से ज़िन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है..!!

Tuesday, March 04, 2014

A sister is a gift to the heart..❦❦




"A sister is a gift to the heart, a friend to the spirit,
A golden thread to the meaning of life."
"Having a sister is like having a best friend,

 you can't get rid of.
You know whatever you do, they'll still be there."