Wednesday, October 19, 2016

Supporting Say "NO" to Bargain for Diwali Diyas


#humble #request... !!
#कुम्हारन बैठी रोड़ किनारे,लेकर दीये दो-चार।
जाने क्या होगा अबकी,करती मन में विचार।।
याद करके आँख भर आई,पिछली दीवाली #त्योहार
बिक न पाया आधा समान,चढ गया सर पर उधार।।
सोंच रही है अबकी बार,दूँगी सारे #कर्ज उतार।
सजा रही है, सारे दीये करीने से बार बार।।
पास से गुजरते लोगों को देखे कातर निहार।
बीत जाए न अबकी दीवाली जैसा पिछली बार।।
#नम्र निवेदन मित्रों जनों से,करती हुँ मैँ मनुहार।
मिट्टी के ही दीये जलाएँ,#दीवाली पर अबकी बार।।




Friday, August 12, 2016

♥ ❤ ❥ ❣ ❦ ❧ Rose Says ♥ ❤ ❥ ❣ ❦ ❧

A Rose have distinct Meaning according to Color, Lets See what they says:

Red rose says:- I love you White rose says:- My feelings are pure Yellow rose says:- You bring joy to my life and Let’s be friends Pink rose says:- I like you Orange rose says:- I am proud of you Peach rose says:- Thank you and I sympathize with you Lavender rose says:- I am enchanted by you Blue rose says:- You seem like an unattainable dream








































Lovely Ring ❤ ❥ ❣ ❦


Romance ♥ ❤ ❥ ❣ ❦ ❧






Wednesday, June 08, 2016

बेटी से माँ का सफ़र..!!


(बहुत खूबसूरत पंक्तिया , सभी महिलाओ को समर्पित)


बेटी से माँ का सफ़र
बेफिक्री से फिकर का सफ़र
रोने से चुप कराने का सफ़र
उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र

पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी ।
आज किसी को आँचल में छुपा लेती हैं ।

पहले जो ऊँगली पे गरम लगने से घर को उठाया करती थी ।
आज हाथ जल जाने पर भी खाना बनाया करती हैं ।
छोटी छोटी बातों पे रो जाया करती थी
बड़ी बड़ी बातों को मन में रखा करती हैं ।

पहले दोस्तों से लड़ लिया करती थी ।
आज उनसे बात करने को तरस जाती हैं ।

माँ कह कर पूरे घर में उछला करती थी ।
माँ सुन के धीरे से मुस्कुराया करती हैं ।

10 बजे उठने पर भी जल्दी उठ जाना होता था ।
आज 7 बजे उठने पर भी
लेट हो जाता हैं ।

खुद के शौक पूरे करते करते ही साल गुजर जाता था ।
आज खुद के लिए एक कपडा लेने में आलस आ जाता हैं ।

पूरे दिन फ्री होके भी बिजी बताया करते थे ।
अब पूरे दिन काम करके भी फ्री
कहलाया करते हैं ।

साल की एक एग्जाम के लिए पूरे साल पढ़ा करते थे।
अब हर दिन बिना तैयारी के एग्जाम दिया करते हैं ।

ना जाने कब किसी की बेटी
किसी की माँ बन गई ।
कब बेटी से माँ के सफ़र में तब्दील हो गई .....!!
😊😊😊

Monday, June 06, 2016

फूटपाथ में रहने वाले बच्चो का जीवन बदलेगा

रोटी बैंक और टाटा स्टील ने लिया जिम्मा 



Jamshedpur 6,June 2016 :  सड़क किनारे गुजर-बसर करनेवाले फुटपाथी बच्चों की जिंदगी संवरने वाली है। अब उनका भी साहब कहलाने का सपना पूरा हो सकेगा। इस दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। 'दैनिक जागरण ' में 14 मार्च 2016 को खबर 'यहां गूंज रही स्लम डॉग की जय हो ' प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसमें शहर के कुछ फुटपाथी बच्चों की प्रतिभा को दर्शाते हुए बताया गया था कि अगर उन्हें भी सुविधा मिले तो वे भी आसमां छू सकते हैं।
इसके बाद रोटी बैंक की टीम ने पहल की और अब टाटा स्टील ऐसे बच्चों की पड़ताल कर उन्हें हुनरमंद बनाने की योजना पर काम कर रही है।
इसे मुकाम तक पहुंचाने के लिए टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेज विभाग ने बेंगलुरु के हसीरू डाला संस्था व रांची स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज (एक्सआइएसएस) की मदद ली है।
इसके तहत फुटपाथी बच्चों को दो वर्गो में बांटा गया है। पहले वर्ग में 18 वर्ष तक के फुटपाथी बच्चे और दूसरे वर्ग में उससे ऊपर के युवक। दोनों के लिए दो टीम अलग-अलग योजना पर काम कर रही है।



Saturday, May 07, 2016

माँ



एक अच्छी ‪#‎माँ‬ हजारों अध्यापकों के बराबर है !

#माँ,

भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण 

#‎ज्ञान‬ हमें #माँ से ही प्राप्त होता है।


LOVE U #माँ

Saturday, April 02, 2016

♥ ♥ ♥Memories♥ ♥ ♥


My heart never knew loneliness until you went away. I’m missing you .


• • A thousand words couldn’t bring you back
I know this because I tried ,
neither could a thousand tears
I know this because I cried ,
you left behind a broken heart and happy memories too
but I never wanted memories ..• •

• • I ONLY WANTED YOU...I MISS YOU • •

आत्महत्या में जमशेदपुर पूरे देश में पहले स्थान पर है....??

सवाल यह है कि जमशेदपुर सुसाइडल प्वाइंट क्यों है..???


10 अगस्त 1991 को जमशेदपुर में जन्मी प्रत्युशा बनर्जी क्या प्रेम में हार गई
देश में आत्महत्या का पहला दर्जा पाने वाला शहर #जमशेदपुर के लोग शहर या दूसरे शहर में आत्महत्या क्यों कर लेते हैं
क्यों नहीं वह हालात से लड़ पाते हैं
क्या उनकी शिक्षा में कोई कमी रह जाती है या फिर उन्हें हालात से लड़ना नहीं सिखाया जाता
कुछ तो जवाब होंगे, और यह जवाब शहरवासियों को देने होंगे...
RIP #
Pratyusha_Banerjee

Saturday, February 06, 2016

magnificent Rice fields

Magnificent Rice fields in Vietnam. it's so damn beautiful, Do you agree?


Thursday, February 04, 2016

Create Desktop Shortcut to Website.....वैबसाइट का डेस्कटॉप पर शॉर्टकट बनाए

Website का Shortcut आपके Desktop पर बनाने का तरीका बहुत आसान है, इससे आपके केवल Desktop पर बने Shortcut पर डबल क्लिक करके बिना ब्राउजर में साइट का नाम डाले ही उसको ओपन कर सकते हैं, यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है :-

सबसे पहले अपने Desktop पर राइट क्लिक करें..New पर जाये  और Shortcut को Press करे।


जिससे यह Shortcut Wizard ओपन हो जायेगा



अब इस  Shortcut Wizard में type the location of the item में अपनी साइट का नाम डालिये


Type the location of the item में अपनी साइट का नाम लिखेंगे 



 आपको नाम नहीं पता है तो अपने internet browser के address bar में लिखे हुए वेबसाइट के नाम को ctrl+c दबाकर कॉपी कर लिजिये और Shortcut Wizard में  ctrl+v दबाकर पेस्‍ट कर दीजिये। इसके बाद Next पर क्लिक कीजिये, जिससे आपके सामने यह विण्‍डो आ जायेगी

 यहॉ आपको अपने Shortcut को नाम देना है, जैसे आप Google Plus का Shortcut बना रहे हैं तो आप यहॉ  Google Plus लिख सकते हैं, जिससे आप उस Shortcut को पहचान सकें कि यह Shortcut किस साइट का है। इसके बाद Finish पर क्लिक कर दीजिये। 





तो कुछ इस तरह से आपके Desktop पर Shortcut दिखाई देने लगेगा। अब बस इस  Shortcut  पर माउस के बल क्लिक कीजिये और आपके सामने आपकी गूगल की साइट अपने आप खुल जायेगी।




आप इसके एक और चीज एड कर सकते हैं, अगर आप चाहें तो Shortcut का भी Shortcut बना सकते है यानी कीबोर्ड Shortcut, इसके लिये आपको Shortcut पर माउस से राइट क्लिक करना होगा और प्रौर्पटीज को सलेक्‍ट करना होगा



 जिससे Shortcut की प्रार्पटी विण्‍डो खुल जायेगी








अब यहॉ आपको Web Documents टैब पर क्लिक करना होगा, यहॉ आपको Shortcut key आप्‍शन मिलेगा,  इससे बाक्‍स में माउस के क्लिक करें, और कीबोर्ड से कोई भी बटन दबाये मान लिजिये मुझे गूगल प्लस के लिये ही  कीबोर्ड शार्टकट बनाना था, Shortcut key   Ctrl+Alt+G यानी कीबोर्ड से Ctrl,    Alt  के साथ में G दबाने से भी यह साइट अपने आप खुल जायेगी। 


 Change Icon आप्‍शन में जाकर आप इसका आइकन भी बदल सकते हैं।